बंद रहीं दुकानें, निशाने पर मीडियाकर्मी
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के समर्थन में राजद का धरना सीवान : राजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मो. शहाबुद्दीन के समर्थन में जेपी चौक पर धरना दिया तथा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान मीडियाकर्मी भी निशाने पर रहे़ प्रदर्शन कर रहे लोग मीडिया के खिलाफ हाथ में तख्तियां लिये हुए थे़ इसी बीच […]
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के समर्थन में राजद का धरना
सीवान : राजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मो. शहाबुद्दीन के समर्थन में जेपी चौक पर धरना दिया तथा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान मीडियाकर्मी भी निशाने पर रहे़ प्रदर्शन कर रहे लोग मीडिया के खिलाफ हाथ में तख्तियां लिये हुए थे़ इसी बीच एक दैनिक अखबार का संवाददाता राजद कार्यकर्ताओं के गुस्से का शिकार हो गया. कार्यकर्ता प्रदर्शन का फोटो खींचने पर नाराज हो गये और संवाददाता के साथ मारपीट करते हुए कैमरे को तोड़ डाला. वहीं, जिला राजद के अध्यक्ष ने कहा कि इस धरने में राजद का कोई लेना देना नहीं है़ पर, वे मंच पर भी गये़
धरना-प्रदर्शन में शामिल राजद के कार्यकर्ता.
धरना से अलग रहा राजद : जिला अध्यक्ष
सोमवार को शहर के जेपी चौक पर शहाबुद्दीन के समर्थन में दिये गये धरना से राजद ने अपने को अलग रखा. राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि धरना से पार्टी को लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन से कोई निर्देश प्राप्त नहीं था. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के खिलाफ पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के समर्थकों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया़ इसमें जिला संगठन के किसी पदाधिकारी ने हिस्सा नहीं लिया़
कोई कुछ करे, फर्क नहीं पड़ता : जदयू
राजद द्वारा सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि जब राजद व कांग्रेस पार्टी नीतीश कुमार को अपना नेता मान चुकी है, तो कौन क्या करता है इससे कुछ फर्क पड़नेवाला नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां महागंठबंधन धर्म निभाना जानते हैं, वहीं राजधर्म का पालन करना उन्हे अच्छी तरह से आता है. ऐसी ओछी राजनीति व हरकतों से कोई अंतर नहीं पड़ता है़
राजद महासचिव के पैड पर आया प्रेस नोट
जिला राजद के अध्यक्ष भले ही कह रहे हैं कि इस धरना से पार्टी का लेना-देना नहीं है, पर मीडियाकर्मियों के पास राजद के ही एक नेता के पैड पर प्रेस रिलीज आया था़ राजद के जिला महासचिव रंजीत यादव के पैड पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रीय जनता दल की सीवान इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बबन यादव ने की़ प्रश्न यह है कि राजद को कोई मतलब नहीं था, तो मंच पर िजलाध्यक्ष क्या करने गये थे.