सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी लड्डन मियां पर प्रशासन ने अपनी नजर टेढ़ी करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में प्रशासन लड्डन मियां पर क्राइम कंट्रोल एक्टलगाने की फिराक में है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने सीसीए लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपीनेप्रभात खबर संवाददाता को बताया कि सभी थानों से लड्डन मियां का आपराधिक डिटेल मांगा जा रहा है. लड्डन मियां पर सीसीए लगाने के लिये जिलाधिकारी बहुत जल्द एक प्रस्ताव भेज सकते हैं. बताया जा रहा है कि लड्डन मियां पर पूरे जिले में दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं कई थानों ने लड्डन मियां के आपराधिक रिकार्ड को एसपी को सौंप दिया है.
इसके अलावा जिले के सराय, महादेवा ओपी, हुसैनगंज व जीरादेई थाने में लड्डन मियां पर प्राथमिकी दर्ज हो रही है. साथ ही लड्डन के सभी आपराधिक रिकार्ड को पुलिस खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक लड्डन मियां की आपराधिक गतिविधियों का मूल केंद्र में सीवान शहर रहा है. लड्डन ने अपने कई आपराधिक घटनाओं को सीवान में ही अंजाम दिया. लड्डन पर हत्या, लूट, रंगदारी से संबंधित उस पर कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि बाद लड्डन रियल स्टेट के कारोबार में प्रवेश करने के बाद जमीन खरीदता था और उसमें मकान बनवाता था. बाद में वैसे लोगों से भी रंगदारी मांगता था. नहीं देने पर वह उस जमीन में विवाद पैदा कर देता था. गौरतलब हो कि लड्डन से सीबीआई और पुलिस दोनों पूछताछ कर चुकी है.