सीवान : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के दोबारा जेल जाने पर शहाबुद्दीन की पत्नी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे आरोप लगाये हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद की पत्नी हीना सहाब ने कहा है कि बदले की भावना से ग्रसित होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरे शौहर की जमानत को सुप्रीम कोर्ट से रद्द कराया है. हीना सहाब ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 2000 में नीतीश कुमार मात्र सात दिन के लिये मुख्यमंत्री बने थे और अपनी बहुमत साबित नहीं कर पाये थे. उसके बाद राजद की सरकार बनी थी. उसमें मेरे शौहर की भूमिका महत्वपूर्ण थी. इसे ही लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मन में खुन्नस है और वे उसका बदला ले रहे हैं.
गौरतलब हो कि इससे पूर्व शहाबुद्दीन ने जमानत पर रिहा होने के बाद नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. इतना ही नहीं शहाबुद्दीन ने एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था कि नीतीश कुमार कभी भी मास लीडर नहीं रहे और वह अपने दम पर बीस सीट भी नहीं जीत सकते हैं. हीना सहाब का बयान आने के बाद बिहार की राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर तेज होने की संभावना जताई जा रही है.