बंदी से पूर्व खाली हो गयीं कई एटीएम
परेशानी. बैंकों में पांच दिनों की रहेगी बंदी, 500 करोड़ का कारोबार बाधित होने की आशंका सीवान : दुर्गापूजा से लेकर मुहर्रम तक के पांच दिनों की बैंकों की लंबी छुट्टी शनिवार से है. इसके चलते पांच सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद है. उधर, बैंकों की छुट्टी के कारण ग्राहकों को […]
परेशानी. बैंकों में पांच दिनों की रहेगी बंदी, 500 करोड़ का कारोबार बाधित होने की आशंका
सीवान : दुर्गापूजा से लेकर मुहर्रम तक के पांच दिनों की बैंकों की लंबी छुट्टी शनिवार से है. इसके चलते पांच सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद है. उधर, बैंकों की छुट्टी के कारण ग्राहकों को परेशान होना पड़ेगा. बंदी के एक दिन पूर्व शुक्रवार को ही शहर समेत ग्रामीण इलाकों की एटीएम के रुपये खत्म हो गये.
बैंकों की आठ अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक बंदी है. पांच दिनों की बंदी के दौरान ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बैंकों का यह अवकाश आठ अक्तूबर को दूसरा शनिवार, 9 अक्तूबर रविवार, 10-11 अक्तूबर को दुर्गा पूजा व 12 अक्तूबर को मुहर्रम के चलते है. बैंक प्रबंधन के अनुसार, एक दिन की बंदी के चलते जिले में एक सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित होता है. ऐसे में पांच दिन की बंदी के कारण पांच सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हो सकता है.
बैंकों व एटीएम का हाल : जिले में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 201 व एटीएम की संख्या 169 है. इनमें से अधिकतर एटीएम शुक्रवार को बंद रही. ग्राहकों की शिकायत है कि सामान्य दिनों में भी अधिकांश एटीएम बंद रहती हैं. रुपये के अभाव में एटीएम से निराश होकर लौटने वाले ग्राहकों की संख्या अधिक है. यह हाल शुक्रवार को भी देखने को मिला.
मार्च में भी रही लंबी बंदी : लंबे समय बाद वर्ष 2016 में बैंकों की लंबी छुट्टी का यह दूसरा अवसर होगा. बैंक प्रबंधन से जुड़े लोगों का मानना है कि तकरीबन दो दशक बाद ऐसी स्थिति आयी है. इस वर्ष मार्च माह में लगातार छह दिन बैंक बंद रहे.
22 मार्च को बिहार दिवस, 23 व 24 मार्च को होली, 25 मार्च को गुड फ्राइडे, 26 मार्च को चौथा शनिवार व 27 मार्च को रविवार को अवकाश रहा.
एक नजर में जिले के बैंक व एटीएम
कुल बैंक 201
ग्रामीण क्षेत्र में बैंक 130
शहरी क्षेत्र में बैंक 42
अर्ध शहरी क्षेत्र में बैंक 29
कुल एटीएम 169
ग्रामीण क्षेत्र में एटीएम 43
शहरी क्षेत्र में एटीएम 62
अर्ध शहरी क्षेत्र में 44
जिले में एटीएम ग्राहक 897846
ग्राहकों की मांग पर बढ़ी है एटीएम की संख्या
पांच दिन के बैंक बंद रहने से पांच सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने की आशंका है. एटीएम की संख्या ग्राहकों की मांग पर बढ़ी है. रुपये के अभाव में एटीएम खाली होने की शिकायत बढ़ी है. इसे बैंक प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है.
रंजीत सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सीवान