नक्सलवादी संगठनों के बंद को लेकर रेलवे में सुरक्षा बढ़ी
सीवान : 10 और 11 अक्तूबर को नक्सलवादी संगठनों के भारत बंद को लेकर रेलवे में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से ट्रेनों के साथ-साथ ट्रैकों की लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. आरपीएफ व जीआरपी बंद के आह्वान के पहले ही काफी सर्तक है. सीवान जंकशन पर ट्रेनों के […]
सीवान : 10 और 11 अक्तूबर को नक्सलवादी संगठनों के भारत बंद को लेकर रेलवे में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से ट्रेनों के साथ-साथ ट्रैकों की लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. आरपीएफ व जीआरपी बंद के आह्वान के पहले ही काफी सर्तक है. सीवान जंकशन पर ट्रेनों के रुकते ही बोगी की सघन जांच की जा रही है.
संदिग्ध व्यक्तियों को देखते ही उनकी जांच और पूछताछ की जा रही है.रात्रि में सीवान से गुजरने वाली ट्रेनों पर आरपीएफ व जीआरपी की विशेष नजर है. रात्रि में विशेषकर ट्रैकों की पेट्रोलिंग की जा रही है.आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा में पर्याप्त बल व पदाधिकारियों को लगाया गया है.जीआरपी थानाध्यक्ष सिंहेश सिंह ने बताया कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में सुरक्षा के प्रत्येक पहलुओं को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि ट्रेनों में चलने वाले स्कार्ट बल को विशेष सतर्क रहने को कहा गया है.