शहाबुद्दीन समर्थक व राजद के बीच खिंचने लगी लकीरें

सीवान : पूर्वराजद सांसद मो शहाबुद्दीन के जेल जाने के बाद से उनके समर्थक आंदोलित हैं. हर दिन उनके समर्थकों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर अपने नेता के प्रति एकजुटता जतायी जा रही है. उधर, राजद नेतृत्व ऐसे आंदोलन से अपने को अलग कर रख रहा है. ऐसे में शहाबुद्दीन समर्थकों व राजद के बीच आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 11:42 AM

सीवान : पूर्वराजद सांसद मो शहाबुद्दीन के जेल जाने के बाद से उनके समर्थक आंदोलित हैं. हर दिन उनके समर्थकों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर अपने नेता के प्रति एकजुटता जतायी जा रही है. उधर, राजद नेतृत्व ऐसे आंदोलन से अपने को अलग कर रख रहा है. ऐसे में शहाबुद्दीन समर्थकों व राजद के बीच आंदोलन ने लकीर खींच दी है.

तकरीबन 13 वर्ष बाद जेल से बाहर निकलने पर एक बार फिर उनके समर्थकों ने साबित कर दिया कि राजद संगठन की शहाबुद्दीन को छोड़ कर कल्पना नहीं की जा सकती है. हाइकोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द करने से एक बार फिर मो शहाबुद्दीन को जेल जाना पड़ा. इसके बाद से उनके समर्थक अपनी ही सरकार से खफा हैं.

मुख्यमंत्री को आरोपित करते हुए समर्थकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य पेश कर जमानत को निरस्त कराया गया है. जेल जाने से पहले मो शहाबुद्दीन ने समय आने पर अपने समर्थकों द्वारा सबक सिखाने की चेतावनी देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version