तालाब में नहाने के दौरान डूबने से छात्र की मौत
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में मंगलवार को 11 बजे दिन में गांव के पश्चिम स्थित तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. विदित हो कि रानीपुर के पूर्व पंचायत सेवक मो. समून का पुत्र व महावीरी विद्या मंदिर सीवान के 12वीं कक्षा का छात्र अबूजर (18) अपने मुहल्ले के […]
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में मंगलवार को 11 बजे दिन में गांव के पश्चिम स्थित तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. विदित हो कि रानीपुर के पूर्व पंचायत सेवक मो. समून का पुत्र व महावीरी विद्या मंदिर सीवान के 12वीं कक्षा का छात्र अबूजर (18) अपने मुहल्ले के तीन और लड़कों के साथ गांव के तालाब में नहाने के क्रम में जेसीबी से खोदे गये खोह में फंस गया.
तालाब में डूबने से अबूजर की मौत हो गयी. डूबने से पूर्व उसने अपने मित्रों से प्लास्टिक का डिब्बा मांगा था. लेकिन चार भाइयों में सबसे छोटा अबुजर डिब्बे तक नहीं पहुंच सका था. परिजन अबुजर को स्थानीय पीएचसी ले आये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में उसे दफनाया गया.