अब बोतल व पाउच में मिलेगा केरोसिन

सफेद केरोसिन सप्लाइ की बिक्री व सप्लाइ के लिए तैयार की जा रही कार्य योजना सीवान : ले बाजार में केरोसिन की तस्करी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अब बोतल व पाउच में बिक्री करने की योजना तैयार की है. इसको लेकर राज्यों को भेजे गये पत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 2:19 AM

सफेद केरोसिन सप्लाइ की बिक्री व सप्लाइ के लिए तैयार की जा रही कार्य योजना

सीवान : ले बाजार में केरोसिन की तस्करी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अब बोतल व पाउच में बिक्री करने की योजना तैयार की है. इसको लेकर राज्यों को भेजे गये पत्र के बाद अब इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. विभागीय स्तर पर इसको लेकर बिक्री व सप्लाइ के लिए एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी गयी है.
जनवितरण प्रणाली की दुकानों से सब्सिडीयुक्त केरोसिन की सप्लाइ की जाती है. ये मिट्टी तेल खुले बाजार में बिक्री न हो, इसे रोकने के लिए एक दशक पूर्व सरकार ने योजना बनायी. कालाबाजारी रोकने के लिए पीडीएस की दुकानों पर नीले रंग की केरोसिन की सप्लाई शुरू हुई. जबकि बाजार में यह तेल रंगहीन अर्थात सफेद रंग की होने लगी. हालांकि बाद में एक बार फिर बाजार में भी नीले रंग की मिट्टी तेल की बिक्री की शिकायतें मिलने लगी.
इसे देखते हुए बाजार में केंद्र सरकार ने अब बोतल व पाउच में केरोसिन की बिक्री करने की योजना तय की है. इसके लिए केरोसिन (उपयोग पर निबंधन और अधिकतम कीमत नियतन)आदेश 1993 को संशोधित आदेश 2015 को पारित करते हुए अब पैकेट व पाउच में बिक्री का निर्णय लिया है.
इसको लेकर केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार राज्य सरकार के अपर सचिव प्रकाश कुमार ने बिहार के सभी जिला पूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिख कर इसके अनुपालन का निर्देश दिया है. इसके मुताबिक इसमें अभिरुचि रखनेवाले फर्म व संस्थाओं से प्रस्ताव मांगा गया है. विक्रय व विपणन के संबंध में रुचि रखनेवाले फर्म का पता लगा कर प्रतिवेदन विभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version