पचरुखी में विसर्जन के दौरान चाकूबाजी में एक घायल
पचरुखी : चरुखी बाजार में विसर्जन के दैरान मामूली विवाद को लेकर जम कर मारपीट व चाकूबाजी हुई. इसमें मलुपुर निवासी विष्णु प्रसाद का पुत्र दीपक कुशवाहा चाकू लगने से घायल हो गया. दीपक कुशवाहा के पक्ष के लोगों ने संदीप यादव की जम कर पिटाई की. दीपक कुशवाह ने लिखित आवेदन में संदीप यादव, […]
पचरुखी : चरुखी बाजार में विसर्जन के दैरान मामूली विवाद को लेकर जम कर मारपीट व चाकूबाजी हुई. इसमें मलुपुर निवासी विष्णु प्रसाद का पुत्र दीपक कुशवाहा चाकू लगने से घायल हो गया. दीपक कुशवाहा के पक्ष के लोगों ने संदीप यादव की जम कर पिटाई की. दीपक कुशवाह ने लिखित आवेदन में संदीप यादव, गांव रूदलहाता, सहित छह लोगों को आरोपित किया है. थानाप्रभारी गौरीशंकर बैठा ने बताया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.