मेले के दौरान चौकस रही पुलिस

मैरवा : पूर्णिमा के दिन मैरवा में मनायी जा रही दुर्गापूजा के अवसर पर लगने वाले मेले में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और मेले को शांति व सद्भाव तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हर जगह पुलिस बल की मौजूद्गी है़ हर चौक-चौराहे पर सिविल में भी पुलिस बल लगाया गया है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 2:21 AM

मैरवा : पूर्णिमा के दिन मैरवा में मनायी जा रही दुर्गापूजा के अवसर पर लगने वाले मेले में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और मेले को शांति व सद्भाव तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हर जगह पुलिस बल की मौजूद्गी है़ हर चौक-चौराहे पर सिविल में भी पुलिस बल लगाया गया है, जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए है़ं

पुलिस ने बताया कि सभी अखाड़ों को साढ़े 12 बजे दोपहर से ही विसर्जन की लिए निकल जाना है़ एक बार पुन: उन्होंने आॅर्केस्ट्रा व डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई के लिए संकेत दिया़ 40 एनसीसी कैडर व रैफ की एक कंपनी लगी हुई है़ उधर, शनिवार को मैरवा बाजार में जलसे की तैयारी को लेकर पूरे बाजार को सजाया गया था सभी आखाड़ेदारों ने मेले में आने चाले श्रद्धालुओं के लिए तरह तरह के आयोजन किये हुए थे़ अखाड़ा नंबर एक नई बाजार से लेकर मैरवाधाम तक पूरा शहर रोशनी से जगमगाया हुआ था़

Next Article

Exit mobile version