दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
सीवान : उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर जिले के शाहपुर थाने की शक्ति नगर कॉलोनी बसारतपुर निवासी रश्मि चौबे ने दहेज प्रताड़ना का मामला महिला थाने में ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया है. ससुरालियों पर कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोपित नौतन थाने के प्रतापपुर निवासी पति तरुण चौबे, ससुर […]
सीवान : उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर जिले के शाहपुर थाने की शक्ति नगर कॉलोनी बसारतपुर निवासी रश्मि चौबे ने दहेज प्रताड़ना का मामला महिला थाने में ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया है. ससुरालियों पर कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोपित नौतन थाने के प्रतापपुर निवासी पति तरुण चौबे,
ससुर जितेंद्र नाथ चौबे, सास शैल चौबे, ननद संगीनी पांडे, कृति चौबे हैं. वहीं, दूसरी ओर पचरूखी थाने के मटुकछपरा निवासी चंद्रभान पांडे की पुत्री तृप्ति तिवारी ने दहेज में बाईक व तीन लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए ससुरालियों पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिनको आराेपित किया है, उनमें उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के लार थाने के चौमुखा गांव निवासी प्रेम नाथ तिवारी, रामावती देवी, संध्या तिवारी व ब्रजकिशोर तिवारी शामिल हैं.