पोखरे में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत
महाराजगंज : प्रखंड क्षेत्र के बालियां गांव के पोखरी में नहाने गये 10 वर्षीय गोलू नट की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि बलिया निवासी पातर नट के पुत्र बच्चों के साथ पोखरे के पास खेल रहा था. बच्चों के साथ खेल- खेल में पोखरे में नहाने चला गया. नहाते वक्त गहरे […]
महाराजगंज : प्रखंड क्षेत्र के बालियां गांव के पोखरी में नहाने गये 10 वर्षीय गोलू नट की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि बलिया निवासी पातर नट के पुत्र बच्चों के साथ पोखरे के पास खेल रहा था. बच्चों के साथ खेल- खेल में पोखरे में नहाने चला गया. नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया, जिससे वह पानी में डूब गया. बाकी लड़कों ने शोर मचाया, लेकिन बालक डूब चुका था. पानी में काफी देर तक खोजबीन के बाद बालक का शव प्राप्त हुआ. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.