प्रखंड मुख्यालयों पर शहाबुद्दीन समर्थक कल करेंगे प्रदर्शन
सीवान : सर्वोच्च न्यायालय में साजिश के तहत गलत शपथ पत्र दायर कर पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जमानत खारिज कराने का बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए आंदोलनरत समर्थक अब एक बार फिर सड़कों पर नजर आयेंगे. 18 अक्तूबर को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करने का समर्थकों ने एलान किया है. इसमें काफी […]
सीवान : सर्वोच्च न्यायालय में साजिश के तहत गलत शपथ पत्र दायर कर पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जमानत खारिज कराने का बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए आंदोलनरत समर्थक अब एक बार फिर सड़कों पर नजर आयेंगे. 18 अक्तूबर को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करने का समर्थकों ने एलान किया है. इसमें काफी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
बिहार सरकार के प्रमुख हिस्सा होने के कारण राजद नेता अपने को आंदोलन से अलग बता रहे हैं. हालांकि दूसरी तरफ यह भी सच्चाई है कि जिले में राजद संगठन को मो. शहाबुद्दीन से अलग करके नहीं देखा जा सकता. ऐसे में भले ही इन प्रदर्शनों में राजद के जिलास्तरीय नेता नजर नहीं आ रहे हैं.
लेकिन, प्रखंडों के कार्यकर्ता शुरू से ही पूर्व सांसद के समर्थन में आंदोलनरत हैं. पूर्व में चंद प्रखंडों को छोड़ अधिकतर में मो. शहाबुद्दीन के समर्थन में एकजुटता जताते हुए कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला था. इनका नेतृत्व उन प्रखंडों के राजद अध्यक्षों ने किया. अब 18 अक्तूबर को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर समर्थकों ने प्रदर्शन का एलान किया है.
इसको लेकर सदर प्रखंड के राजद अध्यक्ष परवेज आलम ने अधिक-से-अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील की है. उधर, राजद जिला कार्यालय पर रविवार को पार्टी के दलित प्रकोष्ठ की बैठक में 18 अक्तूबर के प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इसमें जिलाध्यक्ष लालबाबू चौधरी, गोपाल राम, मुन्ना पासवान, चंद्रिका राम, लालचंद राम, भोला चौधरी, रवींद्र भास्कर, लालधारी राम, रामदेव राम, युगुल किशोर मांझी, विजय राउत, कृष्णदेव राम, शंभु राम प्रमुख रूप से मौजूद रहे.