अपराधियों को मिल रहा संरक्षण
सीवान : महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण से ही कोई अपराधी शेर बनता है. राज्य में जब तक एनडीए की सरकार थी, तब तक अपराधी अंकुश में रहे. उन्होंने सीवान […]
सीवान : महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण से ही कोई अपराधी शेर बनता है. राज्य में जब तक एनडीए की सरकार थी, तब तक अपराधी अंकुश में रहे.
उन्होंने सीवान के पुराने दिनों की याद करते हुए कहा कि एक समय था जब सीवान में खौफ, भय व आतंक का बोलबाला रहता था. कोई भी अपराधियों के खिलाफ बात करने की हिम्मत नहीं रखता था. उन्होंने कहा कि आज और उस समय के सीवान में जमीन आसमान का अंतर है. यह अंतर एनडीए सरकार के कारण ही हुआ.
उन्होंने कहा कि जब-जब केंद्र में गैर कांग्रेस की सरकार बनी, तब-तब उस सरकार ने अच्छे काम किये. भले ही उन सरकारों का कार्यकाल कम रहा हो, उन्होंने कहा कि 1962 में देश के आठ राज्यों में गैर कांग्रेस सरकार बनी. इसमें बंगाल को छोड़ कर शेष सात में जनसंघ पार्टी का भी सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी पोखरण में परमाणु परीक्षण कर किसी के सामने नहीं झुके.
उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर परंपरा को आगे बढ़ाया है. सेना के जवानों के शौर्य व पराक्रम तथा सरकार की इच्छाशक्ति की बदौलत ही सर्जिकल स्ट्राइक हो सका. पूर्व की सरकारों में इच्छाशक्ति नहीं थी. विरोधी पार्टियों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ नहीं ले रही है.
सुशील मोदी ने कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध के बाद बिहार एवं यूपी में समय से पूर्व विधानसभा चुनाव करा कर कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ लिया था. बिहार में राजनैतिक अस्थिरता का आरोप लगाते हुए उन्होंने यूपी चुनाव में भाजपा की एक मजबूत सरकार देने की बात कही. उन्होंने कहा कि दाल का दाम आसमान छू रहा है.
इस संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए कृषि के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधार किये हैं. इस दाल की देश में इतनी पैदावार हो रही है कि आजादी के बाद उतनी पैदावार कभी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि दाल का समर्थन मूल्य सरकार ने बढ़ा कर 425 रुपये कर दिया है, ताकि किसान दलहन की खेती करने में रुचि ले. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, सिद्धांतों की जानकारी दी.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में ही शामिल है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व विधायक डॉ देव रंजन, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक, सुधीर जायसवाल, संजय पांडेय, चंदा जायसवाल, प्रशांत दुबे, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.