सर सैयद की शिक्षाएं समाज को दिखातीं आइना : डीएम

सीवान : सर सैयद अहमद खां की सोच समाज में शिक्षा और जागरूकता का उजियाला फैलाने की थी. उनकी इस सोच को सीवान में सर सैयद फाउंडेशन आगे बढ़ा रहा है यह प्रसन्नता की बात है. यह बात जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सोमवार की दोपहर समाहरणालय सभागार में आयोजित सर सैयद मेडिकल कैंप का उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:00 AM

सीवान : सर सैयद अहमद खां की सोच समाज में शिक्षा और जागरूकता का उजियाला फैलाने की थी. उनकी इस सोच को सीवान में सर सैयद फाउंडेशन आगे बढ़ा रहा है यह प्रसन्नता की बात है. यह बात जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सोमवार की दोपहर समाहरणालय सभागार में आयोजित सर सैयद मेडिकल कैंप का उद्घाटन करते हुए कही. कहा कि अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी से शिक्षा लेकर हजारों लोग चिकित्सा और इंजीनियरिंग जैसे पेशे अपनाकर समाज की मदद में लगे हैं, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है.

सर सैयद अहमद की जयंती पर आयोजित मेडिकल कैंप में समाहरणालय से संबद्ध डेढ़ सौ अधिकारियों कर्मचारियों की जांच गहनता से की गयी. फाउंडेशन के अध्यक्ष नेत्र चिकित्सक डाॅ अमजद खान ने बताया कि डीएम महेंद्र कुमार की आंख जांच से शुरू इस कैंप में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, इसीजी, आंख, दांत और फुल बाॅडी चेकअप कर लोगों को आवश्यक सलाह दिया गया.डीएम महेंद्र कुमार ने फाउंडेशन से वंचित तबकों की मदद के लिए काम करते रहने का आह्वान किया और इसमें यथासंभव मदद देने की बात भी कही.

फाउंडेशन के प्रवक्ता जमशेद अली ने बताया कि कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमजद खान, सर्जन डाॅ शाहनवाज आलम, यूनानी चिकित्सा के जानकार डाॅ राशिद अली और दंत चिकित्सक डाॅ शाहबाजुल हक ने अपनी सेवाएं दीं. इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य इंजीनियर ऐनुल हक, जफर अहमद, जावेद अहमद, एडवोकेट कबीर अहमद और अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version