काउंटर को बिचौलियों से कराएं मुक्त

समीक्षा भगवानपुर के महमदपुर उमवि की लचर व्यवस्था देख प्रधानाचार्य को लगायी फटकार सीवान : जिले के प्रभारी सचिव सह सचिव शिक्षा विभाग जितेंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को 13 जुलाई को आयोजित बैठक के अनुपालन की समीक्षा सभागार भवन में की. बैठक में शिक्षा विभाग के निदेशक संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार एवं जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 12:11 AM

समीक्षा भगवानपुर के महमदपुर उमवि की लचर व्यवस्था देख प्रधानाचार्य को लगायी फटकार

सीवान : जिले के प्रभारी सचिव सह सचिव शिक्षा विभाग जितेंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को 13 जुलाई को आयोजित बैठक के अनुपालन की समीक्षा सभागार भवन में की. बैठक में शिक्षा विभाग के निदेशक संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान प्रभारी सचिव ने आरटीपीएस
काउंटर को बिचौलिये से मुक्त करने का निर्देश दिया.
इसके अलावे दाखिल-खारिज आवेदन बढ़ाने एवं उसे समय सीमा के अंदर निष्पादित करने, डीसीएसआर को सुओ मोटो अपील में लेने, राजस्व वसूली में तेजी लाने, बेहतर वसूली करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने, जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों, जन वितरण दुकानों का गहन जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षा विभाग से आये अधिकारियों द्वारा किये गये रेंडम निरीक्षण के आधार पर सचिव, एवं निदेशक द्वारा डिफाल्टर शिक्षकों पर कार्रवाई करने को जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया.
इसके पूर्व प्रभारी सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव व निदेशक संजय कुमार सिंह ने महाराजगंज अनुमंडल स्थित भगवानपुर व लकड़ी नवीगंज के कुछ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. भगवानपुर के महमदपुर उमवि की लचर व्यवस्था देख अधिकारियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य की कड़ी फटकार लगायी. कमी पाकर अधिकारियों ने रिपोर्ट करने की बात कही. वहीं एनपीएस नागवा, उमवि चोरवाली, उमवि लौकी रामपुर, लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों की भी जांच अधिकारियों द्वारा की गयी. जिन विद्यालयों में व्यवस्था ठीक पायी गयी,
उसकी अधिकारियों ने सराहना की. वहीं जिस स्कूल में व्यवस्था खराब पायी गयी उन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.
इस मौके पर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ इसके प्रभात, भगवानपुर के बीडीओ रवि श्रीवास्तव, भगवानपुर के थाना प्रभारी एके
मिश्रा, लकड़ी नवीगंज के ओपी प्रभारी राकेश कुमार के अलावे दर्जनों पुलिस बल के जवान व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version