सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, जाम

सीवान : जिले में बुधवार को दो थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों घटनाएं ट्रक की ठोकर से हुईं. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. इससे गुठनी-मैरवा व सीवान-बसंतपुर मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा. गुठनी थाना क्षेत्र के मैरवा मुख्य मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 12:13 AM

सीवान : जिले में बुधवार को दो थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों घटनाएं ट्रक की ठोकर से हुईं. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. इससे गुठनी-मैरवा व सीवान-बसंतपुर मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा.

गुठनी थाना क्षेत्र के मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार में अहले सुबह आलू लाद कर यूपी से बड़हरिया जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एक व्यक्ति को कुचलते हुए शिव मंदिर से जा टकराया. इससे मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
दुर्घटना में जतौर निवासी गुलजार गोड़ (45) की मौत हो गयी. गुलजार मंदिर की बगल में चापाकल पर हाथ धो रहा था. इस दौरान बाइक सवार असाव थाना क्षेत्र के कशिला गांव निवासी रामदहीन भगत (52) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गुठनी पीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. गांववालों ने यूपी के गाजिपुर निवासी ट्रकचालक डब्ल्यू राम को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुठनी-मैरवा मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे
सड़क हादसों में दो…
थानाध्यक्ष मो अकबर की सूचना पर पहुंचे बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ रामबच्चन राम, पुलिस निरीक्षक मो युसुफ ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों से बातचीत कर 20 हजार की सामाजिक सुरक्षा अनुदान की राशि दी और अन्य मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया.
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में मलमलिया-सीवान स्टेट हाइवे-73 पर सिसई मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक गोरेयाकोठी के आज्ञा गांव के बेटा राजू शर्मा बताया जा रहा है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने सुबह छह बजे बसंतपुर-सीवान मार्ग को जाम कर दिया. गोरेयाकोठी के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने लोगों से बातचीत कर तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया.
गुठनी-मैरवा मार्ग जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण

Next Article

Exit mobile version