profilePicture

शहाबुद्दीन के मामले की सुनवाई आज

सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े मामलों की विशेष अदालत में गुरुवार को सुनवाई होनी है. उधर, दो माह से विशेष अदालत के लिए किसी न्यायाधीश की तैनाती नहीं हुई है. इसके चलते एक बार फिर शहाबुद्दीन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में सुनवाई नहीं होकर अगली तिथि तय हो जाने की संभावना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 12:16 AM

सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े मामलों की विशेष अदालत में गुरुवार को सुनवाई होनी है. उधर, दो माह से विशेष अदालत के लिए किसी न्यायाधीश की तैनाती नहीं हुई है. इसके चलते एक बार फिर शहाबुद्दीन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में सुनवाई नहीं होकर अगली तिथि तय हो जाने की संभावना है.

हाइकोर्ट के आदेश पर मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ दर्ज विभिन्न मामलों की सुनवाई विशेष अदालत में ही चल रही है. पिछले एक दशक से विशेष अदालत में चल रही सुनवाई की जिम्मेवारी विभिन्न न्यायाधीशों की रही है. दो माह पूर्व विशेष अदालत में तैनात चतुर्थ अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव का पटना व्यवहार न्यायालय के लिए तबादला हो गया. इसके अलावा विशेष अदालत के दंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की पदोन्नति कर यहां अब सब जज आठ बनाये गये हैं.

इस कारण विशेष अदालत के न्यायाधीश व दंडाधिकारी का पद खाली पड़ा है. उधर, कोर्ट खाली होने के कारण मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ सुनवाई लंबित है. इस बीच अब तक यहां हाइकोर्ट में कोई तैनाती नहीं की गयी है. इसके कारण गुरुवार को निर्धारित तिथि पर सुनवाई नहीं होने के आसार हैं. इस कारण सर्वोच्च न्यायालय के सभी मामलों का जल्द निस्तारण करने का दिया गया आदेश बाधित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version