बाइकों की टक्कर में एक की मौत
सीवान-हसनपुरा मुख्य मार्ग खोदाईबाड़ी मोड़ पर हुआ हादसा हसनपुरा/ हुसैनगंज(सीवान) : सीवान-हसनपुरा मुख्य मार्ग एसएच 89 पर खोदाईबाड़ी मोड़ के समीप गुरुवार को दो बाइकों की सीधी टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों ने दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गये. जहां इलाज […]
सीवान-हसनपुरा मुख्य मार्ग खोदाईबाड़ी मोड़ पर हुआ हादसा
हसनपुरा/ हुसैनगंज(सीवान) : सीवान-हसनपुरा मुख्य मार्ग एसएच 89 पर खोदाईबाड़ी मोड़ के समीप गुरुवार को दो बाइकों की सीधी टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों ने दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान एक बाइक चालक एमएच नगर थान के रजनपुरा मुस्लिम टोला निवासी अनवारुल हक के 25 वर्षीय पुत्र अफरोज खान की मौत
हो गई.
जबकि दूसरे बाइक चालक इसी थाने के लहेजी गांव निवासी अली अहमद के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रजा की गंभीर चोटें आयी है. मो. रजा गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया.घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार अफरोज सीवान से अपने घर लौट रहा था तभी सीवान जा रहे लहेजी के बाइक चालक मोहमद रजा की बाइक से सीधी टक्कर हो गयी.
जिससे दोनों बाइक चालक सड़क पर गिर गये, मृतक अफरोज तीन भाइयों व चार बहनों में तीसरे नंबर पर था. जो तीन माह पहले विदेश से घर लौटा था. उधर मौत की सूचना जैसी मुस्लिम टोला रजनपुरा गांव में पहुंची पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.