जमानत आवेदन को लड्डन के अधिवक्ता ने लिया वापस
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के साजिश के आरोपित लड्डन मियां के जमानत आवेदन को उसके अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को वापस ले लिया. जमानत के आवेदन पर प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में सुनवाई होनी थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले से […]
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के साजिश के आरोपित लड्डन मियां के जमानत आवेदन को उसके अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को वापस ले लिया.
जमानत के आवेदन पर प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में सुनवाई होनी थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले से संबंधित अभिलेख सीबीआइ अदालत मुजफ्फरपुर में चला गया है. इसके चलते सुनवाई नही हो सकती है. इस पर कोर्ट ने कि बचाव पक्ष के अधिवक्ता से जमानत आवेदन को वापस लेने का निर्देश दिया. इसके बाद अधिवक्ता ने लड्डन की जमानत अर्जी को वापस ले लिया.