त्योहार के पूर्व नहीं मिला वेतन, तो होगा अंदोलन
सीवान. शुक्रवार को जिला पर्षद के कमियों की बैठक संयोजक प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में की गयी. इसमें वेतन भुगतान को लेकर चर्चा की गयी. इसमें संयोजक श्री तिवारी ने कहा कि 32 माह से हमलोगों के वेतन का भुगतान नहीं होने भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. केवल, भुगतान को लेकर अधिकारियों द्वारा […]
सीवान. शुक्रवार को जिला पर्षद के कमियों की बैठक संयोजक प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में की गयी. इसमें वेतन भुगतान को लेकर चर्चा की गयी. इसमें संयोजक श्री तिवारी ने कहा कि 32 माह से हमलोगों के वेतन का भुगतान नहीं होने भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. केवल, भुगतान को लेकर अधिकारियों द्वारा अाश्वासन ही दिया जाता है.
अब पर्व त्योहार भी आ रहा है. लेकिन, अभी तक वेतन का भुगतान नही हो सका है. अगर हमलोगाें के वेतन का भुगतान जल्द-से-जल्द नहीं हुआ, तो आंदोलन भी करेंगे. दीपावली व छठ करीब आ गयी है. मालूम हो कि वेतन को लेकर कर्मी ने कई बार गुहार लगा चुके हैं. इस दौरान शशि रंजन, शशि राय, अरविंद कुमार, श्रीलाल प्रसाद, अनिरुद्ध यादव उपस्थित रहे हैं. जिला पर्षद के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि इन लोगों को वेतन जल्द से जल्द मिलनी चाहिए. इसके लिए पहल कर रहा हूं और डीडीसी से वार्ता करूंगा. जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी ने बताया कि पर्व-त्योहार के पूर्व वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. इसके लिए डीडीसी से बात की गयी है.