बड़हरिया में हुआ भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
बड़हरिया : प्रखंड के पुरैना में अजीत कुमार सिंह इंटर कॉलेज में शनिवार को भाजपा के दो दिवसीय आवासीय पं दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विधायक व्यासदेव प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही पार्टी का ध्वज फहराया. श्री प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, नंद प्रसाद चौहान, चंद्रमोहन राय आदि ने पं दीनदयाल उपाध्याय […]
बड़हरिया : प्रखंड के पुरैना में अजीत कुमार सिंह इंटर कॉलेज में शनिवार को भाजपा के दो दिवसीय आवासीय पं दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विधायक व्यासदेव प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही पार्टी का ध्वज फहराया.
श्री प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, नंद प्रसाद चौहान, चंद्रमोहन राय आदि ने पं दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होंने भाजपा को विचारधारा बताते हुए कहा कि भाजपा सिद्धांतों में विश्वास रखने वाली एक अनुशासित पार्टी है. बड़हरिया व पचरुखी मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को सम्मानित किया गया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह,नंद प्रसाद चौहान, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप रोज, कार्यक्रम संयोजक बैरिस्टर सिंह, धर्मेंद्र पटेल, जयप्रकाश सिंह,पचरुखी मंडल अध्यक्ष अंबा लाल शर्मा, सुरेश सिंह, किशोर श्रीवास्तव, उर्मिला देवी सहित अन्य मौजूद थे.