पहले दिन 60 लोगों ने कराया पंजीकरण

जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर जायजा लेते जिलाधिकारी महेंद्र कुमार. सीवान : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत तीन योजनाएं जमीनी शक्ल शनिवार से लेने लगीं .जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की देख-रेख में कार्य शुरू हुआ. इस दौरान 60 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर पहले दिन योजना की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 12:03 AM

जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर जायजा लेते जिलाधिकारी महेंद्र कुमार.

सीवान : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत तीन योजनाएं जमीनी शक्ल शनिवार से लेने लगीं .जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की देख-रेख में कार्य शुरू हुआ. इस दौरान 60 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर पहले दिन योजना की जानकारी लेने व पंजीकरण कराने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी रही. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन 22 अक्तूबर को 60 पंजीकरण हुए, जिसमें स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए 40,
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए सात व कौशल विकास के लिए 13 ने पंजीकरण कराया. इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने संचालित योजनाओं की जानकारी ली. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सभी विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक निदेश दिया कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी कन्हैया राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, सहायक योजना पदाधिकारी प्रमोद कुमार, डीइओ विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, श्रम अधिक्षक गणेश झा, रामेश्वर सिंह उपस्थित थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर पहले दिन 60 लोगों ने तीन योजनाओं का पंजीकरण कराया. निर्धारित समय के अंदर योजना का लाभ दिलाना है. केंद्र को और सुसज्जित किया जा रहा है.
कन्हैया राम, जिला योजना पदाधिकारी, सीवान

Next Article

Exit mobile version