शराबबंदी से अपराध में आयी कमी

उपलब्धि. सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या भी हुई कम कमजोर व महिलाओं पर होनेवाले अपराध हुए कम सीवान : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने जिले में पिछले छह माह में हुए अपराध की समीक्षा के बाद बताया कि इसके कारण अपराध में कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 12:04 AM

उपलब्धि. सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या भी हुई कम

कमजोर व महिलाओं पर होनेवाले अपराध हुए कम
सीवान : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने जिले में पिछले छह माह में हुए अपराध की समीक्षा के बाद बताया कि इसके कारण अपराध में कमी आयी है. इन छह माह में सीवान जिले में जहरीली शराब से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी के साथ हत्या एवं संपत्ति मूलक अपराधों में भी गिरावट है.
िजले के अपराध का तुलनात्मक आंकड़ा
हत्या – वर्ष 2015 में एक अप्रैल, 2015 से 30 सितंबर, 2015 तक 55 हत्या के कांड प्रतिवेदित हुए थे. जबकि दिनांक एक अप्रैल ,16 से 30 सितंबर, 2016 तक की अवधि में हत्या की 34 घटनाएं हुईं.
अपहरण – फिरौती के लिए अपहरण से संबंधित पिछले वर्ष एवं इस वर्ष भी एक भी कांड प्रतिवेदित नहीं हुआ है.
डकैती – उपरोक्त अवधि में गत वर्ष में डकैती की 10 घटनाएं प्रतिवेदित हुई थीं. इस साल एक अप्रैल , 16 से 30 सितंबर, 2016 के बीच डकैती की घटनाएं नहीं हुईं. इस वर्ष एक भी कांड प्रतिवेदित नहीं हुआ है.
लूट – उपरोक्त अवधि में 33 कांड प्रतिवेदित हुये थे एवं दिनांक एक अप्रैल, 16 से एवं 30 सितंबर, 2016 में 23 कांड प्रतिवेदित हुए हैं.
चोरी – गत वर्ष जहां 111 कांड प्रतिवेदित हुए थे, वहीं इस वर्ष 93 कांड प्रतिवेदित हुए हैं.
दंगा – गत वर्ष में 226 दंगा के कांड प्रतिवेदित हुए थे, वहीं इस वर्ष 188 कांड प्रतिवेदित हुए हैं.
गंभीर दंगा – गत वर्ष में आठ गंभीर दंगा के कांड प्रतिवेदित हुए थे, वहीं इस वर्ष मात्र दो कांड प्रतिवेदित हुए हैं.
मादक पदार्थ अधिनियम – मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है तथा इन कांडों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है, जिसके फलस्वरूप विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष की अवधि में एक कांड ज्यादा प्रतिवेदित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version