तालाब में डूबने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत

मां के पीछे-पीछे चला गया था शीतला मां के मंदिर गुठनी (सीवान) : प्रखंड क्षेत्र के हरपुर भरटोली गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से ढाई वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मो अकबर ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 12:04 AM

मां के पीछे-पीछे चला गया था शीतला मां के मंदिर

गुठनी (सीवान) : प्रखंड क्षेत्र के हरपुर भरटोली गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से ढाई वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मो अकबर ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि हरपुर भरटोली निवासी बलिंद्र राजभर का ढाई वर्षीय पुत्र सोतन अपनी मां पार्वती देवी के पीछे-पीछे गांव के बाहर स्थित शीतला मां के मंदिर के पास चला गया. वहां जाकर पार्वती देवी चिपरी पाथने लगी. इसी बीच सोतन तालाब की तरफ चला गया और पानी में डूब गया. इधर, उसकी मां ने काफी खोजबीन की, मगर बच्चा नहीं मिला. उन्होंने यह बात अन्य लोगों को बतायी तो सब लोग बच्चे की खोजबीन करने लगे लेकिन सफलता नहीं मिली.
कुछ देर बाद जब उसका शव पानी के ऊपर आया, तो गांव की अन्य महिलाओं ने देखा. इसकी जानकारी लोगों ने उसके परिजनों को दी. इसके बाद परिजन दहाड़ मार कर रोने-बिलखने लगे. इससे पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.

Next Article

Exit mobile version