22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली व छठ में घर लौटने लगे परदेशी

सीवान : दीपावली व लोक आस्था का महापर्व छठ आते ही दूसरे प्रदेशों में काम करनेवाले परदेशी अपने घरों को लौट रहे हैं. दूसरे प्रदेशों से आनेवाली ट्रेनों के सभी डिब्बों में इतनी भीड़ है कि आरक्षित व जेनरल बोगी में फर्क करना मुश्किल हो गया है. लोग किसी तरह ट्रेनों के डिब्बों में लदकर […]

सीवान : दीपावली व लोक आस्था का महापर्व छठ आते ही दूसरे प्रदेशों में काम करनेवाले परदेशी अपने घरों को लौट रहे हैं. दूसरे प्रदेशों से आनेवाली ट्रेनों के सभी डिब्बों में इतनी भीड़ है कि आरक्षित व जेनरल बोगी में फर्क करना मुश्किल हो गया है. लोग किसी तरह ट्रेनों के डिब्बों में लदकर अपने घरों को लौट रहे हैं. ट्रेन में पैर रखना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

स्पेशल ट्रेन में भी नहीं मिल रही सीट : दीपावली व छठ को लेकर रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों को शुरू किया है, लेकिन विशेष ट्रेनों की जानकारी रेल यात्रियों को बाद में तथा टिकट के दलालों को पहले होती है. इसके कारण जब विशेष ट्रेनों की जानकारी आम लोगों को होती है, तो पता चलता है कि ट्रेन में ही सीट नहीं है. रेलवे ने कुछ जनसाधारण स्पेशल ट्रेन चलायी हैं. इन ट्रेनों से रेल यात्रियों को कुछ फायदा अवश्य है. रेलवे ने तत्काल टिकट की व्यवस्था तो की है, लेकिन यह आम यात्रियों की पहुंच से काफी दूर है.
आरपीएफ व जीआरपी की नशा खिलाने वाले गिरोहों पर नजर : दीपावली व छठ में अपने घर को लौटने वाले रेलयात्रियों पर नशा खिलाने वाले गिरोह की नजर रहती है. ट्रेनों में गिरोह से रेलयात्रियों को बचाना रेल प्रशासन के लिए एक चुनौती है. इसके लिए आरपीएफ व जीआरपी ने अभियान शुरु कर दिया है. ट्रेनों की बोगियों की सघन जांच की जा रही है. साथ ही स्कार्ट पार्टी ट्रेनों में रेलयात्रियों को जागरूक कर रही है. प्लेटफाॅर्मों पर ध्वनि प्रसारण यंत्र से यात्रियों को बचने के उपाय बताये जा रहे हैं.
यात्रियों का रखा जा रहा है ध्यान
दूसरे प्रदेशों से लौटने वाले रेलयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों पर सघन जांच
की जा रही है. यात्रियों को गिरोह से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
मनोज कुमार सिन्हा, आरपीएफ निरीक्षक,सीवान जंकशन पोस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें