न्यायालय के आदेश पर हटाया गया अवैध कब्जा
सीओ ने पुलिस बल के साथ हटाया कब्जा महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार पर कोर्ट के आदेश पर सोमवार को अवैध कब्जा हटाया गया. मजिस्ट्रेट सह सीओ रविराज के नेतृत्व में पुलिस बल ने अवैध रूप से बने निर्माण को ध्वस्त किया. सीओ रवि राज ने बताया कि पोखरा गांव के भृगुनाथ […]
सीओ ने पुलिस बल के साथ हटाया कब्जा
महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार पर कोर्ट के आदेश पर सोमवार को अवैध कब्जा हटाया गया. मजिस्ट्रेट सह सीओ रविराज के नेतृत्व में पुलिस बल ने अवैध रूप से बने निर्माण को ध्वस्त किया. सीओ रवि राज ने बताया कि पोखरा गांव के भृगुनाथ शरण पांडेय के पक्ष में मुंशिफ दो सीवान इजराय वाद संख्या 2/96 में दखल-दहानी निर्गत हुआ था.
उसी के परिपेक्ष्य में खाता संख्या 900, सर्वे न 3144, रकबा नौ कट्ठा 17 धुर पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर वादी को दखल कब्जा दिलाया गया. सीओ के साथ नाजिर सिविल कोर्ट संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.