चोरी गयी बोलेरो का नहीं मिला सुराग
सीवान : बीते शुक्रवार को शहर के आंदर ढाले के प्रभु साह की चोरी गयी बोलेरो का अब तक सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है. बता दें कि आंदर ढाला निवासी प्रभु साह ने शुक्रवार को ही बोलेरो खरीदी थी, जिसकी चोरों ने उसी रात चोरी कर ली थी. मामले में नगर थाने में प्राथमिकी […]
सीवान : बीते शुक्रवार को शहर के आंदर ढाले के प्रभु साह की चोरी गयी बोलेरो का अब तक सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है. बता दें कि आंदर ढाला निवासी प्रभु साह ने शुक्रवार को ही बोलेरो खरीदी थी, जिसकी चोरों ने उसी रात चोरी कर ली थी.
मामले में नगर थाने में प्राथमिकी करायी गयी है.