अस्पताल की व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत
सीवान : सदर अस्पताल के सभाकक्ष में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी पीएचसी के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में आरएडी डाॅ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अगले ही माह केंद सरकार की टीम अस्पतालों की जांच करने […]
सीवान : सदर अस्पताल के सभाकक्ष में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी पीएचसी के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में आरएडी डाॅ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अगले ही माह केंद सरकार की टीम अस्पतालों की जांच करने आ रही है.
इसके लिए जिले वरीय अधिकारियों कि एक टीम बनाया जा रहा है जो अस्पतालों की समय-समय पर मानीटरिंग करेंगे. उन्होंने कहा सूचना पट्ट पर हर हाल में लिखा होना चाहिए की कौन-कौन सी दवा उपल्बध है या नहीं. केंद सरकार दारा चलाये जा रही योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसका संचालन बेहतर करें, ताकि टीम के जांच में कोई शिकायत न मिल सके. साथ ही अस्पताल की सुविधाओं के संबंध में जानकरी लिया.
जो कमी है जल्द से जल्द पूरा कर लेने का निर्देश दिया. साथ अस्पताल के साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. उसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद झा के साथ कई बिंदु पर चर्चा किया. मौके पर रिजनल प्रबंधक अनीषा, डीआइ डाॅ प्रमोद कुमार पांडे, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.
आरएडी ने सदर अस्पताल में बैठक में दिया निर्देश