बाइक खड़ी करने के विवाद में भाई की चाकू मार कर हत्या

हुसैनगंज (सीवान) : थाना क्षेत्र के छाता गांव के शाह टोला में शुक्रवार की रात बाइक खड़ी करने के विवाद में एक युवक की उसके दो सगे भाइयों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार हैं. पुलिस इस मामले में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 12:30 AM

हुसैनगंज (सीवान) : थाना क्षेत्र के छाता गांव के शाह टोला में शुक्रवार की रात बाइक खड़ी करने के विवाद में एक युवक की उसके दो सगे भाइयों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार हैं. पुलिस इस मामले में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

बताया जाता है कि शाह टोला निवासी अब्दुल जब्बार का पुत्र रेयाज अहमद व निजामुद्दीन अहमद मजदूरी करते हैं. अन्य दिन की तरह काम से लौट कर रेयाज बाइक से घर पहुंचा. इसके कुछ देर बाद ही अपनी बाइक से निजामुद्दीन भी घर आया. ये दोनों अपने पड़ोसी के घर बाइक रखते हैं. घटना की रात वहां बाइक रखने को लेकर ही दोनों भाई आपस में उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि

बाइक खड़ी करने के…
निजामुद्दीन अहमद व उसका भाई मेराजुद्दीन अहमद मिल कर रेयाज की पिटाई करने लगे. इस दौरान निजामुद्दीन ने चाकू से रेयाज अहमद पर हमला कर दिया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा. घटना के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गये. ग्रामीण तत्काल इलाज के लिए रेयाज को सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में मृतक रेयाज की पत्नी जहाना खातून ने निजामुद्दीन अहमद व मेराजुद्दीन अहमद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पत्नी की शिकायत पर मृतक के दो भाइयों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज

Next Article

Exit mobile version