धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती

हनुमान जयंती मनाते भक्त दरौंदा़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण आचार्य पंडित ओम प्रकाश तिवारी सह मंदिर के पुजारी व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से धूमधाम से हनुमान जयंती मनायी गयी़ इसके पूर्व ग्रामीणों ने 540 दीपों को प्रज्वलित कर पूजा का शुभारंभ किया गया़ बताया जाता है कि इस हनुमान मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:04 AM

हनुमान जयंती मनाते भक्त

दरौंदा़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण आचार्य पंडित ओम प्रकाश तिवारी सह मंदिर के पुजारी व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से धूमधाम से हनुमान जयंती मनायी गयी़ इसके पूर्व ग्रामीणों ने 540 दीपों को प्रज्वलित कर पूजा का शुभारंभ किया गया़ बताया जाता है कि इस हनुमान मंदिर में कोई भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगता है, तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. तत्कालीन बीडीओ रघुनाथ सिंह पहाड़पुरी द्वारा 1993 में मंदिर बनवाया गया था.
इसके बाद नवंबर में ही बीडीओ मनोहर लाल ने हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर प्राणप्रतिष्ठा करायी थी. मंदिर निर्माण व मूर्ति की स्थापना के बाद आचार्य ओमप्रकाश तिवारी को इस मंदिर में पूजा अर्चन की जिम्मेवारी सौंपी गयी. प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती को सफल बनाने के लिए हाथोपुर, उजांय, पिपरा, मठिया, मिल्की, हडसर, कोडारी, धनौती, सिरसांव आदि गांव के लोग शामिल होते है़ं वहीं, इस जयंती को सफल बनाने में बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, ऋषिराज, बबन प्रसाद, अशोक प्रसाद, धर्मनाथ प्रसाद, उमेश राय, बिंदु देवी, अनिता देवी, संतोष प्रसाद, धर्मेंद्र वासुदेव यादव, विपिन राय, राजू राय, आशुतोष कुमार राय, बसंत कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने सहयोग किया़

Next Article

Exit mobile version