बालू लदे चार ट्रक जब्त, चालक को जेल

एक ट्रक का चालक चकमा देकर भागने में रहा सफल महाराजगंज : स्थानीय पुलिस ने सोमवार की सुबह बालू लदे चार ट्रक को जब्त किया. इन ट्रकों में बालू की ओवरलोडिंग की गयी थी. महाराजगंज प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जनता बाजार की ओर से महाराजगंज की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:05 AM

एक ट्रक का चालक चकमा देकर भागने में रहा सफल

महाराजगंज : स्थानीय पुलिस ने सोमवार की सुबह बालू लदे चार ट्रक को जब्त किया. इन ट्रकों में बालू की ओवरलोडिंग की गयी थी. महाराजगंज प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जनता बाजार की ओर से महाराजगंज की ओर चार ट्रक पर अवैध रूप से खनन किये हुए बालू लेकर जा रहे हैं.
सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ रामलखन चौक पर तेज गति से भाग रहे चार ट्रकों को जब्त किया. उन्होंने बताया कि चार ट्रकों के चालक क्रमश: सारण जिले के एकमा थाने के मुकुंदपुर निवासी राजू कुमार यादव, एकमा थाने के धनंजय कुमार एवं नालंदा जिले के गिरियक थाने के काली विगहा निवासी सुरेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, एक ट्रक का चालक पुलिस को चकमा देकर ट्रक को छोड़ कर भागने में सफल हो गया.

Next Article

Exit mobile version