भगवान चित्रगुप्त की पूजा में जुटे रहे चित्रांश
आस्था सुबह से शाम तक हुई भगवान की पूजा, भक्तों ने समर्पित की कलम व किताब सीवान : शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की गयी. इसमें चित्रांश लोग दिन भर जुटे रहे. कलमजीवियों के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा नगर के चित्रगुप्त नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में […]
आस्था सुबह से शाम तक हुई भगवान की पूजा, भक्तों ने समर्पित की कलम व किताब
सीवान : शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की गयी. इसमें चित्रांश लोग दिन भर जुटे रहे. कलमजीवियों के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा नगर के चित्रगुप्त नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में की गयी. पूजा-अर्चना वरीय अधिवक्ता रामेश्वरी प्रसाद उर्फ छोटे बाबू के नेतृत्व में की गयी.
इस दौरान भगवान को चंदन, हल्दी, रोली, अक्षत, पुष्प आदि से पूजा की गयी. इस दौरान लोगों ने किताब व कलम की भी पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान को पिता मान कर पूजने से हर मनोकामना पूरी होती है. समाज के उत्थान के लिए भेद भाव भूल कर सभी को आगे आना होगा, तभी हम उन्नत समाज की परिकल्पना कर सकते हैं.
मौके पर प्रसाद का भी वितरण भी किया गया. मौके पर अवधेश प्रसाद, गुप्तेश्वर प्रसाद, धीरेंद्र कुमार, विंध्यवासिनी प्रसाद, अजय कुमार, विनोद कुमार श्रीवास्तव, महात्मा भाई उपस्थित रहे.
चित्रगुप्त सभा भवन व मंदिर का निर्माण कार्य का शुभारंभ 11 को
नगर के चित्रगुप्त नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण कार्य शुभारंभ 11 नवंबर को होगा. इस दिन वास्तु पूजा की जायेगी. इसका निर्माण पुराने जर्जर भवन के स्थान पर किया जा रहा है, जो भवन चार तल्ला बनेगा. इसका निर्माण श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा. इसमें मैरेज हाॅल, मैरेज ब्यूरो, चैरिटी अस्पताल, कोचिंग संस्थान, संगीत महाविद्यालय, लाइब्रेरी, वृद्धा आश्रम व धर्मशाला का निर्माण किया जायेगा. मंदिर के अंदर भगवान चित्रगुप्त के अलावा विष्णु भगवान,
राम-जानकी एवं हनुमान सहित 17 मूर्तियां स्थापित की जायेंगी. 11 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम सांसद आरके सिन्हा, विधायक अरुण कुमार, पूर्व निदेशक सीबीआइ रणजीत सिन्हा, प्रो. डाॅ सच्चिदानंद सहाय, तारा सिन्हा समेत अन्य भाग लेंगे.