बोलेरो चोरी कर भाग रहे दो धराये
भगवानपुर हाट : मुख्यालय के मंसूर आलम की बोलेरो को चोर चोरी कर भागने लगे. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत पीछा कर उसे भिखमपुर व विलासपुर के सीमा से चोरों सहित गाड़ी को बरामद कर लिया. इस दौरान छपरा जिले के मासूमगंज के अरमान व नौशाद खां को […]
भगवानपुर हाट : मुख्यालय के मंसूर आलम की बोलेरो को चोर चोरी कर भागने लगे. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत पीछा कर उसे भिखमपुर व विलासपुर के सीमा से चोरों सहित गाड़ी को बरामद कर लिया. इस दौरान छपरा जिले के मासूमगंज के अरमान व नौशाद खां को पकड़ा गया है. साथ ही कुछ लोग भागने में सफल रहे. वहीं, इनकी निशानदेही पर भी पुलिस ने छपरा जिले में कई जगह छापेमारी की है. इस दौरान कबाड़ी दुकानदार को पकड़ा गया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार को जेल भेजा गया.