सीवान : नहाय-खाय से एक दिन पहले ही शहर के बाजार में कद्दू की कीमत चौगुनी हो गयी है. सब्जी मंडी पहुंच कर लोगों ने पर्व को लेकर इसकी खरीदारी की. नहाय-खाय के दिन इसकी सब्जी महिलाएं खाती है. बाजार में यह 60 से लेकर 80 रूपयें तक बिका. इधर बाजार में मालवीय चौक के समीप मुख्य सड़क पर आम की लकड़ी की भी बिक्री हो रही है,
जहां लोग पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं. छठ पर्व के प्रसाद का निर्माण आम की ही लकड़ी से किया जाता है. गांव भी दिन भर लोगों की भीड़ देखा गया. साथ ही बाजार में गुरुवार से ईख भी आ गयी है. ईख की दुकान गोपालगंज मोड़, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर सज चुकी है. लोग आज ही से यहां पहुंच कर खरीदारी कर रहे है.