दो मुसलिम महिला कैदी भी करेंगी छठ

दाहा नदी घाट पर सफाई करते लोग. सफाई में हाथ बंटा रहे मुसलिम परिवार जामो में सफाई करते मुसलिम परिवार के सदस्य. सीवान : लोक अास्था का महापर्व शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इसको देखते हुए छठ घाटों की सफाई अंतिम चरण में चल रहा है. हर कोई घाटों के रंग-रोगन में जुटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 3:23 AM

दाहा नदी घाट पर सफाई करते लोग.

सफाई में हाथ बंटा रहे मुसलिम परिवार
जामो में सफाई करते मुसलिम परिवार के सदस्य.
सीवान : लोक अास्था का महापर्व शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इसको देखते हुए छठ घाटों की सफाई अंतिम चरण में चल रहा है. हर कोई घाटों के रंग-रोगन में जुटे हैं. घाटों की सफाई में मुसलिम परिवार के लोग हाथ बंटा कर दिन-रात एक किये हैं. इससे हर तरफ गंगा यमुनी तहजीब देखने को मिल रहा है. गुरुवार को गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो गांव स्थित छठ घाट पर मुसलिम परिवार के लगभग एक दर्जन लोगों ने सफाई कार्य में अपना हाथ बंटाया. यह सिलसिला काफी दिनों से यहां चलता आ रहा है.
लोगों के हाथों में कुदाल, खुरपी, छईटी था. इसमें गांव के ही मनुद्दीन अहमद, इसलुद्दीन, वाहिद मियां, भीम आलम, नेक अहमद, अमुद्दीन आलम, झूना आलम ने अपना अपना हाथ बंटाया. इनके साथ पंचायत के मुखिया राजेश राज अानंद शामिल हुए. पूरे गांव में यह अभियान चलाया गया. सफाई कर रहे लोगों में मनुद्दीन अहमद, इसलुद्दीन, वाहिद मियां का कहना था कि हमलोग कोई पर्व त्योहार एक साथ मिलजुल कर करते हैं. यह पर्व भाईचारे का संदेश देता है. सभी घर्म एक समान है.
गांव के ही शंभु सिंह कहते हैं कि हम लोग भी इनके पर्व त्योहार में हाथ बंटाते हैं.
पूजा के सामान की खरीदारी करते लोग.

Next Article

Exit mobile version