नहाय-खाय के साथ आज से छठ शुरू

आस्था. नदी घाटों पर स्नान के लिए आज उमड़ेगी भीड़, गुुुरुवार को खूब हुई खरीदारी सीवान : लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. यह चार दिनों तक चलेगा. इस अनुष्ठान को लेकर हर कोई तैयारी में जुट गया है. इस दिन नदी घाट पर स्नान करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 3:25 AM

आस्था. नदी घाटों पर स्नान के लिए आज उमड़ेगी भीड़, गुुुरुवार को खूब हुई खरीदारी

सीवान : लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. यह चार दिनों तक चलेगा. इस अनुष्ठान को लेकर हर कोई तैयारी में जुट गया है. इस दिन नदी घाट पर स्नान करने के लिए महिलाओं की भीड़ काफी संख्या में उमड़ेगी. नहाय-खाय के दिन अरवा चावल के साथ कद्दु खाने का महत्व है.
इसलिए शहर की सब्जी मंडी में दिन भर कद्दू की बिक्री हुई. सामान्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को कद्दू काफी महंगा बिका. साथ ही मालवीय चौक के समीप आम के लकड़ी की भी बिक्री हुई. शहर में खासी चहल-पहल देखी गयी. लोगों ने नहाय-खाय को लेकर किराना दुकान पर सामान की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रही. छठ में गेहू का भी काफी महत्व है, क्योंकि प्रसाद बनाने में भी इसका प्रयोग होता है. खरना को भी प्रसाद में आटे की रोटी खायी जाती है. महिलाएं प्रसाद के लिए गेहूं को धाे कर सुखाने में जुटी है. इस दौरान छठ गीत की धुन सुनाई दे रही है. हर महिला के मुंह से छठ गीत ही निकल रहा है.
चार चरणों में होता है अनुष्ठान : छठ व्रत चार चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण में नहाय-खाय, दूसरे चरण में खरना, तीसरे चरण में अस्ताचलगामी व चौथे चरण में उदीयमान सूर्य को अर्घ देना होता है. इसमें पहला चरण में नहाय-खाय में इस दिन व्रती नहा-धोकर व्रत का संकल्प लेते हैं. दूसरे चरण में खरना के दौरान व्रती उपवास पर रहते हैं और सूर्यास्त के बाद रोटी -खीर का भोग लगाने के साथ व्रत को आगे बढ़ाते हैं. तीसरे चरण में निर्जला उपवास पर रहते हैं. इस रोज डूबते सूर्य को अर्घ देने के बाद घाट से घर लौट कर कोसी भरा जायेगा. चौथा चरण में उगते हुए सूर्य को अर्घ देना होता है. इस दिन व्रती अन्न-जल ग्रहण करते हैं.
जेल के बैरक में भी गूंज रहे छठ गीत : सीवान जेल के बैरक में अभी से ही छठ के गीत की गूंज सुनाई दे रही है. कारा में बंद महिला व पुरुष कैदी महापर्व छठ करेंगे. जेल से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 15 लोग छठ करेंगे. इसके एक दो मुसलिम महिला कैदी भी छठ कर रही हैं. जेल प्रशासन द्वारा छठव्रत करने वाले कैदियों को पूजा पाठ और प्रसाद की पूरी सामग्री उपलब्ध करा जायेगी.
जेल में बंद सभी कैदियों को शनिवार को खरना के दिन प्रसाद के रूप में खाने के लिए खीर दी जायेगी. साथ ही सुबह के अर्घ के बाद कैदियों के बीच छठ का प्रसाद वितरित किया जायेगा. जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने बताया कि छठ का व्रत करने वाली महिला व पुरुष कैदियों को जेल प्रशासन की तरफ से पूजा-पाठ की सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ : छठ पूजा के समीप आते ही बाजार में व्रतियों तथा लोगों की भीड़ काफी अधिक बढ़ गयी है. महंगाई बढ़ने के बावजूद लोगों की आस्था में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है. बाजार विभिन्न प्रकार के फलों और पूजन सामग्रियों से सज गये हैं. इसके अतिरिक्त प्रशासनिक तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गयी हैं.
नगर की सब्जी मंडी में सुबह से ही पूजा के सामान की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने केला, सेब, नारियल, सुथनी, अरुई, कद्दू,अरता पत्ता, अनन्नास, दउरा, ढाका, सूप, साठी चावल, चिउरा, मीठा की खरीदारी की. बाजार में भीड़ काफी संख्या में उमड़ी रही. साथ कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ लोगो को हो रही है. शहर में सब्जी मार्केट, दरबार रोड, थाना रोड, जेपी चौक, कचहरी रोड में दुकान सजी हुई हैं.
छठ घाट का जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
छठ को लेकर जनप्रतिनिधियों ने घाट का निरीक्षण शुरू कर दिया है. नगर के पुलवा घाट से लेकर सभी घाटों का निरीक्षण कर सफाई का जयाजा जिप अध्यक्ष संगीता देवी व नप अध्यक्ष बबलू चौहान ने किया और सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की व्रत करनेवालों को परेशानी नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. लोगों ने अपने स्तर से भी घाटों की सफाई की. इससे सुबह में लोगों की भीड़ लगी रही. जेसीबी लगा कर नदी के तट की सफाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version