बालू लदे बीस ट्रक गायब

ओवरलोडिंग में असांव पुलिस ने जब्त किये थे 22 ट्रक सीवान : असांव पुलिस द्वारा ओवर लोडिंग में जब्त किये गये बाइस ट्रक में से बीस ट्रक गायब हो गये. इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी. अब चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ट्रकों को खोजने में जुटी है. मालूम हो कि दो दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 11:51 PM

ओवरलोडिंग में असांव पुलिस ने जब्त किये थे 22 ट्रक

सीवान : असांव पुलिस द्वारा ओवर लोडिंग में जब्त किये गये बाइस ट्रक में से बीस ट्रक गायब हो गये. इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी. अब चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ट्रकों को खोजने में जुटी है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व बालू लेकर जा रहे बीस ट्रकों को जांच के दौरान असांव पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था.
पुलिस ने यह कार्रवाई बालू के ट्रक पर ओवरलोड लदा होने के मामले में की. ये बालू के ट्रक यूपी की तरफ जा रहे थे. इसके खिलाफ पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई करते हुए उसे थाने से कुछ दूर तियर रोड पर खड़ा रखा था .इस बीच अचानक इनमें से बीस ट्रक गायब हो गये. इसकी पुलिस को जानकारी तक नहीं मिली. हालांकि उसकी निगरानी के लिए पुलिसकर्मी भी लगाये गये थे. सुबह जब ट्रक के गायब होने की पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिली.
इसके बाद अब पुलिस जांच से बचने के लिए चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर अपने जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ने में लगी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि चोरी का यह मामला है. ट्रकों के चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version