शहाबुद्दीन के करीबी डब्ल्यू खान की हो सकती है गिरफ्तारी

पत्रकार हत्याकांड सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूछताछ के लिए 24 घंटे में हाजिर होने की समयसीमा खत्म होने के बाद हमीद रजा खान उर्फ डब्ल्यू खान पर अब सीबीआइ टीम ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. सीबीआइ टीम डब्ल्यू खान के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 12:10 AM

पत्रकार हत्याकांड

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूछताछ के लिए 24 घंटे में हाजिर होने की समयसीमा खत्म होने के बाद हमीद रजा खान उर्फ डब्ल्यू खान पर अब सीबीआइ टीम ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. सीबीआइ टीम डब्ल्यू खान के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी करने का आवेदन दे सकती है. इसको लेकर डब्ल्यू खान के अन्य करीबियों के बीच भी हड़कंप मचा हुआ है. डब्ल्यू खान को पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन का करीबी कहा जाता है. तीन माह के अंदर जांच पूरा करने के सुप्रीम कोर्ट निर्देश के बाद छापेमारी तेज हो गयी है. जानकारों का कहना है कि इसी क्रम में सीबीआइ ने एमएच नगर थाने
शहाबुद्दीन के करीबी डब्ल्यू…
के शेखपुरा गांव में डब्ल्यू खान के घर दस्तक दी थी. लेकिन, उनसे मुलाकात नहीं होने पर परिजनों से 24 घंटे में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का फरमान सीबीआइ ने जारी किया था. यह समयसीमा समाप्त हो जाने के बाद जानकारों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर एक बार फिर सीबीआइ नोटिस जारी कर सकता है
या सीबीआइ के मुजफ्फरपुर स्थित विशेष अदालत से वारंट जारी कराने के लिए आवेदन दे सकता है. भले ही अभी सीबीआइ के रिकाॅर्ड में राजद नेता हमीद रजा खान उर्फ डब्ल्यू खान का नाम नहीं आया है, लेकिन पूछताछ के लिए नोटिस जारी होने के बाद हड़कंप मच गया है. इस मामले में सीबीआइ के एक अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कुछ कहने से इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version