14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ की तैयारी रह गयी अधूरी

बंगरा गांव के युवक की विदेश में मौत, परिवार में कोहराम महाराजगंज : थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के एक व्यक्ति की मौत खाड़ी देश ओमान के याम्बु शहर में गुरुवार को हो गयी. मृतक गांव के स्व सवालिया सिंह का पुत्र विजय शंकर सिंह है. जो याम्बु में मेसन एंड फारमेस नाम की कंपनी […]

बंगरा गांव के युवक की विदेश में मौत, परिवार में कोहराम

महाराजगंज : थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के एक व्यक्ति की मौत खाड़ी देश ओमान के याम्बु शहर में गुरुवार को हो गयी. मृतक गांव के स्व सवालिया सिंह का पुत्र विजय शंकर सिंह है. जो याम्बु में मेसन एंड फारमेस नाम की कंपनी में टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था. परिजनों को शुक्रवार यह मनहूस खबर तब लगी जब वे छठ पूजा की तैयारी में लगे थे. परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया व परिजनों के रोदन-क्रदन से माहौल गमगीन हो गया.
विदेश से मृतक के शव को मांगने की मांग : प्राचार्य अभय कुमार सिंह, स्वतंत्रता सेनानी सीताराम सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुंशी सिंह, ई सुगेंद्र कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरेश कुमार गौतम, ध्रुव यादव, रमेश उपाध्याय, मुखिया डाॅ राजाराम राय, पूर्व मुखिया शंभु नाथ सुरोपम, अभय कुमार उपाध्याय उर्फ झाम बाबा, भाग्य नारायण सिंह, पूर्व सैनिक सुरेश सिंह व धनंजय सिंह आदि ने शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मृतक के शव को मांगने की मांग की है. याम्बु में मृत विजय शंकर सिंह की पत्नी सरोज सिंह सहित घर के परिजन छठ पूजा की तैयारी में लगे थे.
तभी मनहूस खबर मिलते ही छठ की तैयारियां अधूरी रह गयी. मृतक की पत्नी शहर में रहने के वावजूद हर वर्ष छठ पूजा करने गांव आती हैं. इस वर्ष भी गांव आकर छठ पूजा की तैयारी में लगी थी. परिजनों ने बताया कि विजय शंकर फोन से दोनों समय घर में बात करते थे, लेकिन शुक्रवार को सुबह फोन नहीं आने से अनहोनी की आशंका सताने लगी थी.
बड़ी पुत्री की शादी कर गये थे विदेश
याम्बु में मृत बंगरा के विजय शंकर सिंह पहले रांची स्थित नेशनल एंड फाॅरमेश कंपनी में कार्यरत थे. कंपनी ने उनकी कामयाबी से खुश होकर दो साल पहले उन्हें विदेश भेजा था .वे दो वर्ष पहले वह गये थे. इसी वर्ष अप्रैल में बड़ी बेटी ज्योति की शादी धूमधाम से करने के बाद एकलौते पुत्र राहुल की पढ़ाई व दूसरी बेटी सुप्रिया की शादी का अरमान संजोये विदेश गये, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. उनकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. वृद्ध मां देमातो देवी व पत्नी सरोज सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें