बैंक में पेपरलेस काम होने से खाताधारक मुश्किल में
मैरवा : स्टेट बैंक की एडीबी शाखा, मैरवा में पेपरलेस कार्य शुरू कर दिया गया है़ हालांकि पहली दिसंबर से लागू करने का आदेश प्राप्त है़ लेकिन अभी से ही इसे लागू किया जा रहा है. इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है़ एलटीआइ महिला भुखली देवी अपने ही खाते में रुपये जमा करने बैंक […]
मैरवा : स्टेट बैंक की एडीबी शाखा, मैरवा में पेपरलेस कार्य शुरू कर दिया गया है़ हालांकि पहली दिसंबर से लागू करने का आदेश प्राप्त है़ लेकिन अभी से ही इसे लागू किया जा रहा है.
इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है़ एलटीआइ महिला भुखली देवी अपने ही खाते में रुपये जमा करने बैंक पहुंची, तो बैंक जमा लेने से मना कर दिया. जब ग्राहक ने कहा कि यह तो एक दिसंबर से लागू होने का नोटिस है, तो बैंककर्मी ने कहा कि शाखा प्रबंधक का ऐसा ही निर्देश है़
शिकायत उनसे करे़ं अपने खाते में अपना ही पैसा जमा करने के लिए उक्त महिला को ग्रीन कार्ड बनवाने के बाद ही रुपये जमा किये गये. इस संबंध में शाखा प्रबंधक विजय प्रकाश ने कहा कि बैंक पेपर लेस हो रहा है़ ग्रीन कार्ड बनवाना पड़ेगा ही. परंतु, इसके लिए अभी खाताधारी पर दबाव नहीं बनाया जा सकता़