गुठनी में घर में लगी आग, सब कुछ स्वाहा

गुठनी : गुठनी के सरेया गांव के शनिचरा बाबा ब्रह्म स्थान के समीप बसे सरेया निवासी श्रीकिशुन साहनी का घर मंगलवार की दोपहर को अचानक आग लगने से जल कर स्वाहा हो गया. परिजनों ने बताया घर के सभी सदस्य घटना के समय खेतों में काम करने गये. आग लगने का कारण पता नहीं चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 7:39 AM
गुठनी : गुठनी के सरेया गांव के शनिचरा बाबा ब्रह्म स्थान के समीप बसे सरेया निवासी श्रीकिशुन साहनी का घर मंगलवार की दोपहर को अचानक आग लगने से जल कर स्वाहा हो गया. परिजनों ने बताया घर के सभी सदस्य घटना के समय खेतों में काम करने गये.
आग लगने का कारण पता नहीं चल सका. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डाॅ मुकुल वर्मा व सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना शुक्ला सहित अन्य सामाजिक लोगों ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इस अगलगी में जहां श्रीकिशुन का सारा सामान सहित नकद व कागजात जल गये, वहीं भैंस भी पूरी तरह जल कर गंभीर रूप से घायल हो गयी है. प्रतिनिधियों ने इस अगलगी की सूचना सीओ रामबच्चन राम व थानाध्यक्ष मो अकबर को दे दी है.

Next Article

Exit mobile version