रंगदारी मांगने की तीन प्राथमिकियां दर्ज

सीवान : गर थाने के लखराव गांव निवासी कौशल्या दवी ने रंगदारी मांगने के मामले में मखदुम सराय के चार लोगों के खिलाफ प्राथमकी दर्ज करायी है. इनमें कृष्णा चौधरी, सुदामा चौधरी, वीरबल चौधरी व नंद किशोर चौधरी शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर नगर थाने के ही दक्षिण टोला निवासी गुड्डु तिवारी ने रंगदारी मांगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 4:00 AM

सीवान : गर थाने के लखराव गांव निवासी कौशल्या दवी ने रंगदारी मांगने के मामले में

मखदुम सराय के चार लोगों के खिलाफ प्राथमकी दर्ज करायी है.
इनमें कृष्णा चौधरी, सुदामा चौधरी, वीरबल चौधरी व नंद किशोर चौधरी शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर नगर थाने के ही दक्षिण टोला निवासी गुड्डु तिवारी ने रंगदारी मांगने के मामले में मुहल्ले के ही छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिनको आरोपित किया है उनमें मुन्ना तिवारी, नागेंद्र तिवारी, मुकुल तिवारी, अंकुर तिवारी, सोनू तिवारी व प्रिंस कुमार हैं. इन पर दरवाजे पर आकर कट्टा भिड़ा कर रंगदारी की मांग की है. वहीं, एक अन्य घटना में
बसंतपुर थाने के खवासपुर निवासी बच्चा मियां ने चार लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने व नहीं देने पर मारपीट करने की प्राथमिकी चार लोगों के खिलाफ दर्ज करायी है. इनमें अलगू मियां,
शमीम मियां, हसीना बेगम व आसमां खातून शामिल हैं.
बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज
सीवान. असांव थाने के अर्कपुर गांव निवासी बंटेश कुमार द्विवेदी ने अज्ञात के खिलाफ दरवाजे से बाइक चोरी कर लेने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version