गांधी मैदान में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा आज

दोपहर बारह बजे से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिलास्तरीय अधिकारी सीवान : भात खबर की सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजन की शृंखला में गुरुवार को स्थानीय गांधी मैदान में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जिलास्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसमें संबंधित विभागीय अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 4:02 AM

दोपहर बारह बजे से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिलास्तरीय अधिकारी

सीवान : भात खबर की सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजन की शृंखला में गुरुवार को स्थानीय गांधी मैदान में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जिलास्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसमें संबंधित विभागीय अधिकारी व प्रतिनिधि से लोग अपनी समस्याएं व शिकायतें सुना सकते हैं
तथा उसका संबंधित अधिकारी जवाब देंगे. गांधी मैदान में दोपहर 12 बजे से आयोजित कार्यक्रम में जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी, नगर पर्षद के अध्यक्ष बबलू प्रसाद, सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा, विद्युत विभाग के शहर एसडीओ श्रवण ठाकुर, जिला श्रम अधीक्षक गणेश झा के अलावा शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि तथा वार्ड पार्षद भाग लेंगे. प्रभात खबर अपने समाचारीय अभियान के अलावा प्रत्येक वर्ष खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट,
मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्रों को प्रतिभा सम्मान समारोह, इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए स्कॉलरशिप समेत विविध आयोजन कराता है. इसी आयोजनों की कड़ी में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें शहर के नागरिक अपने अधिकारी व जनप्रतिनिधि से सीधी मुलाकात कर रूबरू हो सकते हैं. इसमें सवाल करनेवाले नागरिकों व भागीदारी करने वाले प्रतिनिधियों के सवाल-जवाब को तसवीरों के साथ हम अगले अंक में प्रकाशित करेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें आम नागरिक आमंत्रित है. आप आइए और सार्वजनिक मंच पर अपनी समस्या रखिए.
गांधी मैदान में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा आज
दोपहर बारह बजे से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिलास्तरीय अधिकारी
इनकी होगी प्रमुख उपस्थिति
संगीता देवी, अध्यक्ष जिला पर्षद, सीवान, बबलू प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पर्षद, सीवान, डाॅ शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन, सीवान, गणेश झा, श्रम अधीक्षक, सीवान, श्रवण ठाकुर, शहर एसडीओ, विद्युत विभाग, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, डीपीओ, स्थापना
योजनाओं की जांच करने आज आयेगी टीम

Next Article

Exit mobile version