दरौली में बैंक में उमड़ी भीड़. रेलवे स्टेशन पर भी परेशान दिखे लोग

सीवान : रेलवे जंकशन पर भी यात्रा के लिए पांच सौ व एक हजार रुपये का नोट लेकर पहुंचे यात्रियों को परेशानी हुई. टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतार थी. लेकिन छोटे नोट न होने के कारण रेल यात्रियों को शेष पैसे लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था.जब कोई यात्री चेंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 11:53 PM

सीवान : रेलवे जंकशन पर भी यात्रा के लिए पांच सौ व एक हजार रुपये का नोट लेकर पहुंचे यात्रियों को परेशानी हुई. टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतार थी. लेकिन छोटे नोट न होने के कारण रेल यात्रियों को शेष पैसे लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था.जब कोई यात्री चेंज रुपये देता था,तब कर्मी अन्य रेल यात्री को शेष रुपये वापस कर रहे थे. सबसे अधिक परेशानी सामान्य टिकट काउंटर पर रही.

इसके अलावा आरक्षण टिकट कैंसिल कराने वालों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही थी. इस दौरान कई बार कर्मियों व यात्रियों के बीच नोंक-झोंक की भी स्थिति उत्पन्न हो गयी.

मरीजों की दूसरे दिन भी दूर नहीं हुई परेशानी

सरकार के फरमान के बाद दवा दुकानदार पुराने नोट ले रहे थे. लेकिन खुदरा रकम न होने के कारण मरीजों को बाद में आकर अपने पैसे लेने पड़े. प्राइवेट अस्पतालों में बड़े नोट देने पर चिकित्सक लेने से इनकार कर रहे थे.जिसके चलते मरीज परेशान रहे. कई मरीजों के रुपये के अभाव में नर्सिंग होम में ऑपरेशन के डेट तक टल गये. ऐसे मरीजों के परिजन बैंक से रुपये निकालने व बदलने के लिए दिन भर जूझना पड़ा.

नये नोट न आने के कारण परेशानी दूर नहीं हुई.

आज रात 12 बजे तक जमा होंगे बिजली बिल

पांच सौ व एक हजार रुपये पर रोक के बाद पहले दिन बिजली बिल वसूली प्रभावित होने के बाद विभाग ने नया कदम उठाया है. इसके तहत 11 नवंबर दिन शुक्रवार को रात बारह बजे तक बिजली विभाग कार्यालय में रुपये जमा करने की व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता श्रवण कुमार ने कहा कि इस दौरान पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट भी लिये जायेंगे.

पहले दिन औसतन दस लाख बिजली बिल की जगह मात्र 29 हजार रुपये ही जमा हो पाये थे.

Next Article

Exit mobile version