कार्तिक पूर्णिमा 14 को, मेले की तैयारियां जोरों पर
दरौली : कार्तिक पूर्णिमा के दिन दरौली से गुजर रही सरयु नदी के घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा. इसी दिन से एक माह तक चलनेवाले मेले का भी श्री गणेश हो जायेगा़ अभी कार्तिक पूर्णिमा आने में दो दिन बाकी है पर आज से ही मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है़ प्रदेश […]
दरौली : कार्तिक पूर्णिमा के दिन दरौली से गुजर रही सरयु नदी के घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा. इसी दिन से एक माह तक चलनेवाले मेले का भी श्री गणेश हो जायेगा़ अभी कार्तिक पूर्णिमा आने में दो दिन बाकी है पर आज से ही मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है़
प्रदेश के कई जिलों से आनेवाले दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है़ मेला कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होकर करीब एक माह तक चलेगा. इसके लिए मेले के एक दिन पूर्व ही दरौली व आसपास के गांवों मे श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो जाता है़ बता दें कि दशकों से जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरनेवाली सरयु नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन उच्च विद्यालय के प्रांगण में मेला लगता है़ इसी दिन लाखों श्रद्धालु सरयू नदी में डुबकी लगाते हैं.
मालूम हो कि इस मेले में जिले से लेकर गोपालगंज, छपरा, सोनपुर, मुजफ्फरपुर सहित यूपी के गोरचापुर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया आदि जिलों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंहुचते है़ं इस बार कार्तिक पूर्णिमा 14 नवंबर को है इसके एक दिन पहले से ही लोगो का जुटना शुरू हो जाता है़ वहीं इस मेले मे मनोरंजन के साधन जैसे बड़ा झूला, सर्कस, मौत का कुआं, ब्रेक डांस आदि लगाये जा रहे है़ं
लकड़ी के सामान की होगी बिक्री: दरौली के सरयु नदी के तट पर एक माह तक चलने वाले मेले में सबसे अधिक लकड़ी के सामान व नर्सरी की दुकानें इस साल लग रही है़ं लकड़ी के सामान में पलंग, सोफा सेट, अलमीरा, कुरसी, मेज, हाथा, ओखल आदि दिखाई दे रहे हैं, तो नर्सरी में आम, लीची , अमरूद, आंवला, फूल आदि पौधों की काफी भरमार है़ साथ ही मेले में महिलाओं की काफी संख्या में भीड़ काे देखते हुए शृंगार प्रसाधन की भी सैकड़ों दुकानें सजती है़
सुरक्षा को लेकर प्रशासन रहेगा तैनात : कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले में को लेकर प्रशासन के अधिकारी भी तैनात रहेंगे. काफी संख्या में घाट से लेकर मेला स्थल तक सुरक्षा बल भी लगाया जायेगा. प्रशासन ने अपने स्तर से भी तैयारी शुरू कर दी है. घाटों को भी निरीक्षण किया जा रहा है. बीडीओ संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि घाट को निरीक्षण किया गया है.
सभी घाटों पर बैरिकेडिंग करायी जायेगी. साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है, जहां पदाधिकारी रहेंगे, जहां से सूचना अादान-प्रदान की जायेगी. घाट पर दो नावों के साथ गोताखोर तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी समय इनकी जरूरत पड़ सकती है. साथ ही लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है.