महाराजगंज : खाद्य सुरक्षा के तहत लाभुकों की अनाज आपूर्ति के लिए अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 125 पीडीएस दुकानों की आवश्यकता है. तय समय के बाद भी दो साल में भी पीडीएस की नयी दुकानें (जनवितरण प्रणाली) नहीं खुलीं. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने कई निर्देश दिये, पर इस दौरान पीडीएस दुकानों के आवंटन नियमों में संशोधन ही होते रहे. पहले कहा गया था कि अनुकंपा पर पीडीएस दुकानें आवंटित नहीं होंगी. बाद में इसे बदल दिया गया. स्वयं सहायता समूह और पैक्स को पीडीएस आवंटन करने की बात थी, लेकिन अब व्यक्ति विशेष को भी पीडीएस की दुकान आवंटित हो सकती है. लाभुकों को आसानी से अनाज की उपलब्धता के लिए अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 125 पीडीएस दुकानों की जरूरत है.
Advertisement
दो साल में नहीं खुलीं पीडीएस की नयी दुकानें
महाराजगंज : खाद्य सुरक्षा के तहत लाभुकों की अनाज आपूर्ति के लिए अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 125 पीडीएस दुकानों की आवश्यकता है. तय समय के बाद भी दो साल में भी पीडीएस की नयी दुकानें (जनवितरण प्रणाली) नहीं खुलीं. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने कई निर्देश दिये, पर इस दौरान पीडीएस दुकानों के आवंटन […]
वितरण प्रणाली 2016 के अनुसार दुकानदार की 58 वर्ष की उम्र तक मृत्यु होने पर उनके
परिवार के एक सदस्य की अनुकंपा के आधार पर दुकान आवंटित होगी. संबंधित पीडीएस
दुकानदार के परिवार में सरकारी नौकरी रहने पर दुकान का आवंटन नहीं होगा.
आरक्षण का होगा पालन
नयी पीडीएस दुकान वितरण में एससी के लिए 16, एसटी को 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 18, पिछड़ा वर्ग को 12 पिछड़े वर्ग की महिलाओं को तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है.
दुकान आवंटन में स्वयं सहायता समूह, महिलाओं की सहयोग समितियां, पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियां, शिक्षित बेरोजगार संबंधित पंचायत या वार्ड के निवासी को प्राथमिकता देनी है. आम व्यक्ति को भी दुकान आवंटित करने का प्रावधान है.
अनुमंडल क्षेत्र में 125 दुकानों की हैं रिक्तियां
पीडीएस दुकान आवंटन का नया फॉर्मूला
एचसी ने लगायी रोक
चल रही है जांच प्रक्रिया
अनुमंडल क्षेत्र के छह प्रखंडों में अतिरिक्त लगभग 125 पीडीएस की दुकानों की जरूरत है. प्रखंडों से आवेदन प्राप्त है. एमओ द्वारा जांच प्रक्रिया चल रही थी, तब तक नयी अनुज्ञप्ति निर्गत करने पर रोक लगा दी है.आदेश मिलते ही अविलंब समिति का गठन कर नयी दुकानों की अनुज्ञप्ति आवंटित कर दी जायेंगी.
अखिलेश कुमार सिंह, एसडीओ, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement