महिला की मौत के बाद रोते परिजन.

मृत आयी महिला को डॉक्टर ने लिखी दवा सीवान : गुठनी थाने के पीपरपांती गांव के अशोक कुमार राम की पत्नी जब मैरवा रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लायी गयी, उस समय मृत थी. यह बात मरीज के परिजनों के साथ सदर अस्पताल में भरती किये जाने के बाद डॉक्टर द्वारा स्वयं लिखी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 11:58 PM

मृत आयी महिला को डॉक्टर ने लिखी दवा

सीवान : गुठनी थाने के पीपरपांती गांव के अशोक कुमार राम की पत्नी जब मैरवा रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लायी गयी, उस समय मृत थी. यह बात मरीज के परिजनों के साथ सदर अस्पताल में भरती किये जाने के बाद डॉक्टर द्वारा स्वयं लिखी गयी है. लोगों का सवाल यह है कि जब मनोरमा देवी मृत थी, तो भरती क्यों किया गया? अगर वह मरी आयी थी, तो उसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए न कि उसे भरती कर उसका इलाज करना चाहिए.
लेकिन, सदर अस्पताल में उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने ऐसा ही किया है. सुबह 08.33 में मरीज को देखने के बाद मृत घोषित करने के बाद उसे ऑक्सीजन व अन्य दवा देने के लिए लिखा है. उसके बाद 08.40 और 08.45 में भी मृत महिला की जांच कर बीपी, पल्स, एचएस व पुपिल आदि की रिपोर्ट को लिखा है. मृत महिला का इलाज कर सदर अस्पताल के डॉक्टर क्या करना चाहते थे?
पूछताछ की जायेगी
बात सही है कि मनोरमा भारती मृत अवस्था में सदर अस्पताल आयी थी. कोई भी मरीज आने के बाद हमलोग दवा देकर प्रयास करते हैं कि कहीं कुदरत का करिश्मा हो जाये और मरीज जिंदा हो जाये. जहां तक जांच की बात है चिकित्सक को नहीं करना चाहिए. पूछताछ होगी.
डॉ एमके आलम, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सीवान

Next Article

Exit mobile version