मैरवा में सीजेरियन के बाद महिला ने तोड़ा दम

परिजनों ने प्राइवेट में ऑपरेशन करने के लिए दिये थे 18 हजार रुपये सीवान : जिले के मैरवा सदर अस्पताल में सीजेरियन के बाद एक दलित महिला ने दम तोड़ दिया. मृत महिला मनोरमा भारती गुठनी थाने के पीपरपांती गांव के दीप भारती को जब प्रसव पीड़ा हुआ, तो दीपक कुमार ने डॉ उषा सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 12:00 AM

परिजनों ने प्राइवेट में ऑपरेशन करने के लिए दिये थे 18 हजार रुपये

सीवान : जिले के मैरवा सदर अस्पताल में सीजेरियन के बाद एक दलित महिला ने दम तोड़ दिया. मृत महिला मनोरमा भारती गुठनी थाने के पीपरपांती गांव के दीप भारती को जब प्रसव पीड़ा हुआ, तो दीपक कुमार ने डॉ उषा सिंह के प्राइवेट क्लिनिक में भरती कराया. करीब दो घंटे उपचार के बाद महिला डॉक्टर ने सीजेरियन करने की बात बता 12 हजार रुपये जमा करने की बात कही. दीपक ने बताया कि उसके पास चार हजार छोटे नोट थे, तो उसने जमा कर सीजेरियन करने का अनुरोध किया.
लेकिन डॉक्टर ने पूरा पैसा मिलने के बाद ही सीजेरियन करने की बात कही. करीब साढ़े चार बजे दीपक ने व्यवस्था कर शेष आठ हजार रुपये जब जमा कर दिये, तो डॉ. उषा सिंह ने मरीज को मैरवा रेफरल अस्पताल में ले चलने को कहा. मरीज तो समय से अस्पताल पहुंच गयी, लेकिन महिला डॉक्टर नहीं पहुंची.
फोन करने के बाद महिला डॉक्टर आयीं तथा सीजेरियन किया. करीब सात बजे डॉक्टरों ने बताया कि आपके मरीज को खून की कमी है. उसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वयं एंबुलेंस को बुला मरीज को रख कर सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित किया. दीपक कुमार ने नगर थाने की पुलिस को लिखित शिकायत कर पैसे लेकर धोखाधड़ी कर लापरवाही से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है.
घटना की जानकारी है, विभाग जांच में करेगा सहयोग
मैरवा रेफरल अस्पताल में सीजेरियन के बाद प्रसूता की मौत होने की जानकारी है. परिजनों ने अगर इस मामले में एफआइआर दर्ज करायी है, तो विभाग पुलिस को जांच करने में सहयोग करेगा. परिजनों ने अभी मुझसे आकर शिकायत नहीं की है.
शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन, सीवान

Next Article

Exit mobile version