profilePicture

धू-धू कर जलने लगा बच्चों से लदा स्कूली वैन

सीवान : शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन में मंगलवार की सुबह नौ बजे कागजी मुहल्ले में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. धू-धू कर जलते वैन को देख आसपास के नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. इससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के दौरान वैन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 2:58 AM

सीवान : शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन में मंगलवार की सुबह नौ बजे कागजी मुहल्ले में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. धू-धू कर जलते वैन को देख आसपास के नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. इससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के दौरान वैन पर 10 बच्चे सवार थे,

जो अभी अपने घरों से स्कूल के लिए निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन की सीट के नीचे से धुआं निकलते देख सवार बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. यह सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. सभी ने सबसे पहले वैन में मौजूद बच्चों को फाटक खोल कर बाहर निकाला. इसके बाद स्वयं के प्रयास से मुहल्लेवालों व वैन चालक की सूझ-बूझ से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. इससे वैन की मात्र सीट ही जल पायी.

वाहन चालक के मुताबिक शाॅर्ट सर्किट से आग लगी थी. इसमें कोई घायल नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version